नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें एडिशन के लिए आठों टीमें यूएई (IPL in UAE) पहुंच गई हैं। 19 सितंबर से शुरू होने वाले इस लीग का आयोजन अबू धाबी, दुबई और शारजाह में होगा। (CSK) यूएई पहुंचने वाली शुरुआती टीमों में शामिल रही। टीम के खिलाड़ी आईपीएल के लिए तैयारी शुरू कर चुकी है। खिलाड़ी अपने क्वॉरनटीन के बारे में सोशल मीडिया के बारे में झलक दे रहे हैं। टीम फ्रैंचाइजी लगातार अपने खिलाड़ियों के वीडियो साझा कर रहे हैं। हाल ही में चेन्नै सुपर किंग्स ने हाल ही में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह मलयालम गाने पर वर्कआउट कर रहे हैं। जडेजा ने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के तौर पर भी साझा किया है। रविंद्र जडेजा को वर्कआउट का बहुत शौक है और वह अकसर अपने वीडियो भी पोस्ट करते रहते हैं। कुछ दिन पहले भी उन्होंने ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह अपनी फिटनेस को निखार रहे थे। चेन्नै सुपर किंग्स ने यूएई रवाना होने से पहले चेन्नै में पांच दिन का ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया था। हालांकि रविंद्र जडेजा निजी कारणों से इस कैंप से दूर रहे थे। हालांकि बाद में टीम के यूएई रवाना होने से पहले वह चेन्नै पहुंच गए थे। कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण इस साल आईपीएल को देश से बाहर ले जाया गया है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3gpG1WA
No comments:
Post a Comment