
नई दिल्लीअफगानिस्तान के युवा गेंदबाज ने निकाह कर लिया है और उनकी वेडिंग पार्टी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आईपीएल-13 में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व कर चुके 19 साल के इस स्पिनर की पार्टी में अफगानिस्तान के साथी क्रिकेटरों ने जमकर डांस किया। दुनिया के दूसरे नंबर के टी20 गेंदबाज मुजीब ने पिछले साल अक्टूबर में सगाई की थी। उनकी वेडिंग पार्टी के इस वीडियो में मोहम्मद नबी और गुलबदीन नैब के अलावा कुछ और क्रिकेटर भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में सभी घूम-घूम कर डांस कर रहे हैं। अब तक अपने करियर में 60 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले मुजीब के लिए हाल में यूएई में खत्म हुआ आईपीएल का 13वां सीजन कुछ खास नहीं रहा। वह लोकेश राहुल की कप्तानी वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे। उन्हें केवल 2 मैचों में मौका मिला और वह एक भी विकेट नहीं ले पाए। पढ़ें, मुजीब की टीम पंजाब भी छठे स्थान पर रही और प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर सकी। मुजीब अब जल्द ही बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट का प्रतिनिधित्व करने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। भले ही रहमान अभी 19 साल के हैं, लेकिन दुनिया भर में कई टी-20 लीगों के लिए खेले हैं। अफगानिस्तान की सीनियर टीम, राष्ट्रीय अंडर-19 टीम और ब्रिसबेन हीट के अलावा रहमान ने कोमिला विक्टोरियंस, हैम्पशायर, बंगाल टाइगर्स, मिडिलसेक्स, पीएसएल में कलंदर्स का भी प्रतिनिधित्व किया है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3no5Jie
No comments:
Post a Comment