बर्मिंघममैट हेनरी के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत के साथ होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले एक बड़ी जीत की इबारत दिख दी है क्योंकि उसने यहां जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसेर दिन शनिवार को इंग्लैंड की दूसरी पारी में महज 122 रनों पर नौ विकेट झटक लिए हैं। कीवी टीम को मेजबानों का पुलिंदा बांधने के लिए अब सिर्फ एक विकेट चाहिए। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड को 37 रनों की बढ़त मिली है। उसकी अंतिम जोड़ी विकेट पर है, जिसमें कोई विशेषज्ञ बल्लेबाज नहीं है। ऐसे में कीवी टीम के पास चौथे दिन के पहले सत्र में ही जीत हासिल करने का मौका है। पांच सत्र पहले मैच समाप्त करके कीवी टीम सीरीज 1-0 से अपने नाम कर सुस्ताना चाहेगी क्योंकि उसे 18 जून से साउथेम्पटन में भारत के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना है और यह फाइनल उसकी आईसीसी ट्रोफी जीतने के सपने को पूरा कर सकता है। बहरहाल, स्टम्प्स तक ओली स्टोन 15 और जेम्स एंडरसन खाता खोले बगैर नाबाद लौटे। कीवी टीम की ओर से मैट हैनरी ने 36 रन देकर तीन विकेट लिए हैं जबकि नील वेगनर ने 16 रन देकर ही इतने विकेट ले लिए। इसके अलावा एजाज पटेल को दो तथा ट्रैंट बाउल्ट को एक सफलता मिली। दूसरी पारी में इग्लैंड के लिए मार्क वुड ने सबसे अधिक 29 रन बनाए। इसके अलावा ओली पोप ने 23 रनों का योगदान दिया। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने लंच के बाद पांच विकेट पर 326 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 388 रन पर ऑलआउट हो गई। कीवी टीम के लिए डेवोन कॉन्वे ने 80, विल यंग ने 82, रॉस टेलर ने 80 और टॉम ब्लैंडल ने 34 रन बनाए जबकि जबकि एजाज पटेल ने 20 और मैट हेनरी तथा ट्रेंट बाउल्ट ने नाबाद 12 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार और मार्क वुड तथा ओली स्टेन ने दो-दो जबकि डैन लॉरेंस ने एक विकेट लिए।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3cBoKef
No comments:
Post a Comment