कोलकाताइस साल विधानसभा चुनाव के जरिए राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले प्रदेश के खेलमंत्री मनोज तिवारी का नाम बंगाल क्रिकेट संघ के 39 संभावित खिलाड़ियों की सूची में है। बंगाल के पूर्व कप्तान ने आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच मार्च 2020 में सौराष्ट्र के खिलाफ खेला था। तिवारी ने शिवपुर से चुनाव जीतने के बाद कहा था, ‘मैं अपनी फिटनेस बरकरार रखूंगा। बंगाल के लिए कुछ और समय खेलने से मैं इनकार नहीं करता।’ बंगाल के सीनियर संभावित खिलाड़ियों का फिटनेस शिविर 23 जुलाई से शुरू होगा। ममता बनर्जी ने बनाया खेल राज्य मंत्रीलगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनने वाली ममता बनर्जी ने मनोज तिवारी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पहली बार ही विधायक बने तिवारी ने 43 अन्य नेताओं के साथ 10 मई को मंत्री पद की शपथ ली थी। खेल और युवा राज्य मंत्री का प्रभार मिलने वाले इस क्रिकेटर ने अपनी पत्नी के साथ चुनाव से ठीक पहले टीएमसी (TMC) का दामन थामा था। हावड़ा के शिबपुर विधानसभा सीट से उन्होंने शानदार जीत दर्ज की थी। भारत के लिए खेले 12 वनडे मनोज तिवारी ने साल 2008 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। आखिरी वनडे मैच जुलाई 2015 में खेला था। भारत के लिए 12 वनडे में कुल 287 रन बनाने वाले मनोज तिवारी ने तीन टी-20 मैच भी खेले हैं। तिवारी का अंतरराष्ट्रीय करियर भले ही लंबा न रहा हो, लेकिन 2006-07 में रणजी ट्राफी में उनके प्रदर्शन को कोई नहीं भूल सकता। इस सीजन में उन्होंने 99.50 की औसत से 796 रन बनाए थे। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की ओर से दम दिखाते थे।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3wRdJfO
No comments:
Post a Comment