दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने लिखी जीत की गाथा, भारत ने किया वनडे में 'लंका' फतह - HINDI NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, July 20, 2021

दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने लिखी जीत की गाथा, भारत ने किया वनडे में 'लंका' फतह

कोलंबोपहले मुकाबले में जीत से लबरेज भारतीय टीम ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में भी हरा दिया। एक वक्त 193 रन पर 7 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही टीम इंडिया के लिए दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने 8वें विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी करते हुए श्रीलंका के जबड़े से जीत छीन ली। इसके साथ ही भारत ने वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम के लिए विनिंग चौका दीपक चाहर ने लगाया। तेज गेंदबाजी विशेषज्ञ दीपक ने 82 गेंदों में 7 चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 69 रन बनाते हुए विजय गाथा लिखी। इसमेंं उनका साथ भुवनेश्वर कुमार ने दिया। भुवी ने 28 गेंदों में 2 चौके की मदद से नाबाद 19 रन की पारी खेली। श्रीलंकाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 275 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 49.1 ओवरों में 7 विकेट खोकर 277 रन बनाकर जीत दर्ज की। उसके लिए दीपक चाहर के बाद दूसरा वनडे खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने सबसे अधिक 44 गेंदों में 53 रन की पारी खेली, जबकि मनीष पांडे ने 31 गेंदों में 37 रन बनाए। भारत की खराब शुरुआत, यूं सस्ते में आउट हुए पृथ्वी और ईशानलक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने 39 रन तक ही सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव (13) और ईशान किशन (01) के विकेट गंवा दिए। लेग स्पिनर हसारंगा (37 रन पर तीन विकेट) की सीधी गेंद को चूककर पृथ्वी बोल्ड हुए जबकि ईशान ने तेज गेंदबाज कासुन रजिता की गेंद को विकेटों पर खेला। कप्तान शिखर धवन (29) भी हसारंगा की सीधी गेंद को चूककर पगबाधा हुए। मनीष पांडे रन आउट तो हार्दिक लौटे शून्य परसूर्यकुमार और पांडे ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ही बल्लेबाज अच्छी लय में लग रहे थे। दोनों ने भारत के रनों का शतक 16वें ओवर में पूरा किया। पांडे हालांकि इसके बाद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। सूर्यकुमार ने सीधा करारा शॉट मारा और गेंदबाज दासुन शनाका के हाथ से लगने के बाद गेंद विकेटों से टकरा गई। इस समय पांडे क्रीज से बाहर थे। शनाका के इसी ओवर में हार्दिक पंड्या (0) ने धनंजय डिसिल्वा को कैच थमा दिया जिससे 18वें ओवर में भारत का स्कोर पांच विकेट पर 116 रन हो गया। सूर्यकुमार की फिफ्टीभारत के 150 रन 27वें ओवर में पूरे किए। इसी ओवर में अपना दूसरा मैच खेल रहे सूर्यकुमार ने लक्षण संदाकन पर चौका जड़कर 42 गेंद में पहला अर्धशतक पूरा किया लेकिन अंतिम गेंद पर पगबधा हो गए। उन्होंने 44 गेंद का सामना करते हुए छह चौके जड़े। क्रुणाल को इसके बाद चाहर का साथ मिला। दोनों ने संदाकन पर चौके जड़े लेकिन हसारंगा ने क्रुणाल को बोल्ड करके भारत को करारा झटका दिया। क्रुणाल ने 54 गेंद में तीन चौके मारे। फिर शुरू हुई दीपक चाहर और भुवी की करिश्माई बैटिंगचाहर और भुवनेश्वर अब क्रीज पर थे। भारत को अंतिम 10 ओवर में 67 रन की दरकार थी। चाहर ने संदाकन पर चौका और फिर छक्का जड़ने के बाद रजिता पर लगातार दो चौके जड़कर रन गति बनाए रखी। पांचवां वनडे खेल रहे चाहर ने चमीरा की गेंद पर एक रन के साथ 64 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। भारत को अंतिम पांच ओवर में 31 रन की जरूरत थी। हसारंगा के ओवर में सिर्फ दो रन बने लेकिन भुवनेश्वर और चाहर ने चमीरा पर चौके जड़ते हुए 13 रन बटोरे। हसारंगा के 48वें ओवर में सिर्फ एक रन बना। भारत को अंतिम दो ओवर में 15 रन की जरूरत थी। चाहर ने चमीरा पर दो चौके के साथ भारत का पलड़ा भारी किया। अंतिम ओवर में भारत को तीन रन की दरकार थी और चाहर ने रजिता की पहली गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी। श्रीलंका की पारी का रोमांचचरिथ असालांका और सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो के अर्धशतक से श्रीलंका ने 9 विकेट पर 275 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। असालांका ने 68 गेंद में छह चौकों की मदद से 65 रन की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली जबकि फर्नांडो ने 71 गेंद में 50 रन बनाए। निचले क्रम में चमिका करूणरत्ने (33 गेंद में नाबाद 44, पांच चौके) ने तेजतर्रार पारी खेली जिससे टीम अंतिम 10 ओवर में 79 रन जोड़ने में सफल रही। करुणरत्ने ने असालांका के साथ सातवें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी भी की। चहल और भुवी को 3-3 विकेटभारत की ओर से लेग स्पिनर चहल ने 50 रन जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 54 रन पर तीन-तीन विकेट चटकाए। दीपक चाहर ने 53 रन देकर दो विकेट हासिल किए। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फर्नांडो और मिनोद भानुका (36) ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़कर एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। मिनोद और फर्नांडो को जीवनदानमिनोद और फर्नांडो दोनों को चाहर के ओवर में जीवनदान मिला। पारी के दूसरे ओवर में चाहर की गेंद पर स्लिप में मनीष पांडे ने मिनोद का कैच टपकाया जबकि इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में भुवनेश्वर बाउंड्री से अंदर आ गए और गेंद उनके ऊपर से छह रन के लिए चली गई। मिनोद ने इसके बाद भुवनेश्वर और चाहर दोनों पर दो-दो चौके मारे जबकि फर्नांडो ने चहल पर चौके के साथ आठवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। भारतीय गेंदबाजों ने इसके बाद श्रीलंका के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाया और अगले पांच ओवर में कोई बाउंड्री नहीं लगी। यूं खत्म हुई फर्नांडो की पारीटीम को इसका फायदा 14वें ओवर में मिनोद के विकेट के रूप में मिला जो चहल की गेंद पर पांडे को कैच दे बैठे। चहल ने अगली गेंद पर भानुका राजपक्षे (0) को भी विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया। फर्नांडो और अनुभवी धनंजय डि सिल्वा (32) ने इसके बाद 21वें ओवर में स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। फर्नांडो ने 24वें ओवर में क्रुणाल पंड्या पर चौके के साथ आठ ओवर के बाद पहली बाउंड्री लगाई। अगले ओवर में फर्नांडो ने भुवनेश्वर की गेंद पर एक रन के साथ 70 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके बाद गेंद को हवा में लहराकर मिड ऑन पर क्रुणाल को कैच दे बैठे। उन्होंने 71 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा। डि सिल्वा भी इसके बाद चाहर की गेंद को हवा में खेलकर मिड ऑफ पर भारतीय कप्तान शिखर धवन को आसान कैच थमा बैठे। चहल ने गेंदबाजी में वापसी करते हुए श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (16) को बोल्ड करके मेजबान टीम का स्कोर पांच विकेट पर 172 रन किया। चरिथ असालांका ने इस बीच कुछ आकर्षक शॉट खेले। उन्होंने चहल, कुलदीप यादव और कृणाल की स्पिन तिकड़ी पर चौके जड़े। चाहर ने वानिंदु हसारंगा (08) को बोल्ड करके श्रीलंका को छठा झटका दिया। श्रीलंका के 200 रन 41वें ओवर में पूरे हुए। असालांका ने कुलदीप पर चौके के साथ अपने चौथे मैच में 56 गेंद में पहला अर्धशतक पूरा किया। करूणरत्ने ने चाहर और भुवनेश्वर के अंतिम दो ओवर में दो-दो चौके जड़कर टीम का स्कोर 270 रन के पार पहुंचाया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3eDDBpf

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages